उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर मुख्यमंत्री धामी ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए अधिकारियों को समिति बनाने और इसमें विशेषज्ञों एवं अनुभवी लोगों शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है। इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें, बार आदि निर्धारित समय तक ही खुलें, इसकी सतत निगरानी की जाए। रात्रिकालीन गश्त के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवरस्पीड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
Next Post
Bjp On Protocol:सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करेंगे विधायक विनोद चमोली, प्रोटोकॉल नियमावली बनाए जाने की कही बात
Sat Nov 16 , 2024