CM Dhami on Tunnel Landslide : उत्तरकाशी में दिवाली की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिल्क्यारा से डंडालगांव तक बनाई जा रही अत्याधुनिक सुरंग का हिस्सा धंस गया है। हादसे में 36 मजदूर मलबे में फंसे बताए गए है। हादसा मजदूरों की शिफ्ट बदलने के दौरान हुआ है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को दुखद बताते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कि वह अधिकारियों के संपर्क में है और उन्हें जैसे ही ‘उत्तरकाशी में टनल के एक हिस्से के टूटने का समाचार प्राप्त हुआ है… तभी से वह अधिकारियों के संपर्क में है और सभी को राहत बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने का निर्देश दिया है। वह खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहै है उन्होंने ईश्वर से टनल में फँसे सभी कर्मचारियों के सकुशल बाहर निकलने की कामना भी कि है