Cm Dhami Rajjat Yatra Meeting:सीएम धामी ने की नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर बैठक, मार्गों की समय पर मरम्मत करने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध में आज सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों की समय पर मरम्मत, सुरक्षा रेलिंग का निर्माण, सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस तथा टेली मेडिसिन सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। इसके गरिमामय आयोजन हेतु सभी विभागों को परस्पर समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को यात्रा से जोड़ा जाए तथा पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक समेकित कार्ययोजना तैयार कर वर्ष 2025 के अंत तक सभी आवश्यक तैयारियों को धरातल पर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि वर्ष 2026 की मां नंदा देवी राजजात यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अविस्मरणीय अनुभव बन सके।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Monsoon Assembly Session Gairsain:गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 19 से 22 अगस्त तक चलेगा सदन

Fri Jul 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित होगा जिसकी तिथि तय हो गई है। गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक सत्र होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तिथि की घोषणा हुई […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में