Cm Dhami Scheme Meeting:सीएम धामी ने ग्रामीण निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की बैठक, प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर फोकस करने के निर्देश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सिंचाई, लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन और समृद्धि का आधार जल है, इसलिए जल संचय और जलधाराओं, गाड़-गदेरों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएं।

 

मुख्यमंत्री ने सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग और नगर निगमों को शहरी क्षेत्र में वर्षा जल संचय के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कार्यों के लिए पुरानी पंरपराओं को छोड़कर नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जमरानी और सौंग बांध परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज की समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य किए जाएं और चैक डेम के निर्माण की दिशा में भी कार्य किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सिंचाई की नहरों का अधिकतम फायदा लोगों को मिले।

 

  1. मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न शहरों के ड्रेनेज प्लान के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग और खनन विभाग को नदियों और जलाशयों में जमा सिल्ट/गाद की निकासी के लिए बैठक आयोजित कर उचित समाधान निकालने के निर्देश दिए।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami International Mahotsav Shubharambh:सीएम धामी ने इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं पर्यटन महोत्सव का किया शुभारंभ, विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड, देहरादून में कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत और नेपाल के स्थानीय उत्पादों पर आधारित […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में