CM Dhami Sign MOU in Dubai : उत्तराखंड सरकार 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग-अलग दौरों में निवेशकों को आकर्षित करने की मुहिम में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे पर लंदन और बर्मिंघम में हुए रोड शो और बैठकों में कुल 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए, तो अब वही दुबई में आयोजित रोड शो में सीएम धामी की उपस्थिति में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये का करार किया गया है ओर कुछ नये करार होने की संभावना है बता दें की राज्य सरकार वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 40 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश पर एमओयू कर चुकी है।
वही अब सीएम के दुबई दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है की यह इन्वेस्टर समिट आने वाले समय में उत्तराखंड के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा और उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश में रोजगार मिलेगा