CM Meeting In Sachivalaye : पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में ऊर्जा विभाग की बैठक ली राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बिजली संकट की समस्या का समाधान किया जाय। सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के अधिकारी बिजली संकट की समस्या के समाधान के लिए क्या किया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट शीघ्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब औद्योगिक क्षेत्रों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या की शुरूआत उत्पन्न हो रही थी, तब इसके उचित समाधान निकालने के सार्थक प्रयास क्यों नही किया जा रहा.
CM Meeting In Sachivalaye : किसी भी को बिजली कटौती के समस्या- सीएम
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की बैठक जल्द दुबारा किये जाने के निर्देश दिये ।अगले 24 घंटे में इसका कोई हल निकाला जाना चाहिए और आम जनता के साथ छोटे बड़े व्यापारियों को भी बिजली कटौती की समस्या नहीं होनी चाहिए।हमारी जो योजना है वो भी सुचारू रूप से चले और अभी हम महंगी बिजली खरीद कर उपभोगतावो को सस्ती बिजली देने का काम कर रहे है,आगे अगर इसको लेकर भारत सरकार से भी बात करनी पड़ी तो वह भी हम करेंगे.