CM Tribute Martyrs in Vijay Diwas :
विजय दिवस के मौके पर आज राजधानी देहरादून स्तिथ गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,, जहां इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सैनिक कल्याण मंत्री गणेश व तमाम पूर्व सैनिकों सहित आला अधिकारी मौजूद रहे| इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक है,आज के दिन का योगदान हमारे बीर सैनिकों का प्रत्यक्ष उदाहरण है| उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीर सैनिकों की भूमि भी है| मैं आज वीर शहीदों को पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से नमन करता हूं|
सीएम ने कहा कि आज उत्तरखंड में मोदी जी के नेतृत्व में सैनिक धाम की भी नीव भी रखी जा रही है और तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है|उम्मीद है कि यह स्मारक तैयार होकर उन वीर साहिदों को स्राधांजली होगी जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है, साथ ही विजय दिवस के इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में ऊंचाइयों को छू रहा है|इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा की आज हमने शहीद परिवारों और उनके आश्रितों के लिए तमाम ऐसे फैसले लिए है जिससे आज तमाम सैनिक परिवार और उनके आश्रित आस्वस्त नजर आ रहे है और आगे भी सैनिक परिवारों के पक्ष को ध्यान में रखकर अनेकों निर्णय लिए जायेंगे, वहीं इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए सीएम धामी ने।कहा कि सीना में भर्ती से पूर्व तैयारी करने वाले प्रशिक्षुओं को अब भोजन भत्ते में 80 रुपए के बजाय 225 रुपए दिए जाएंगे, वहीं इस अवसर पर सीएम धामी ने 1971 की भारत-पाक युद्ध में सम्मानित हुए वीर सैनिकों को राज्य सरकार की ओर से भी सम्मानित किया