Congress Coordination Committee Meeting:आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने की समन्वय समिति की हुई बैठक

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड कांग्रेस सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आगमन पर कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया गया वहीं सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा की यह बैठक उत्तराखण्ड की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर है जिसमें सत्तारूढ दल के नेताओं का हाथ है आगे उन्होंने निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति पर भी इस बैठक में की गई साथ ही साथ कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए इस पर सभी नेताओं से बातचीत की गई। बता दें की प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और तमाम कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई । इसपर ज्यादा जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया की इस बैठक में ये तय किया गया की निकाय चुनाव में किस तरीके से पार्टी आगे जायेगी , किस तरीके से चुनाव लडेंगे , किस तरीके से प्रभारियों का प्रबंधन करना है , सह प्रभारी कितने बनाने हैं और कैसे चुनाव जीतेंगे । उन्होंने कहा की हरिद्वार में पंचायत चुनाव के दौरान जो हुआ उस तरीके की घटना की पुनर्वृति ना हो उसके लिए भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई ।

वही इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत ज्योति रौतेला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Contractors Boycotted Work:विभिन्न मांगों को लेकर ठेकेदारों ने किया कार्य बहिष्कार, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के ठेकेदारों ने कार्य बहिष्कार किया हुआ है और इसकी के चलते प्रदेश के विकास कार्य भी बाधित हो रहे है। इसी कड़ी में आज ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में