संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के 12वें दिन लोकसभा में डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पर चर्चा हुई. जिस पर उत्तराखंड से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर बातचीत की. वहीं भूकंप और आपदा के दौरान होने वाले प्रदेश को नुकसान के मुद्दे को भी उठाया. सांसद त्रिवेंद्र ने लोकसभा स्पीकर के सामने रुद्रप्रयाग से लेकर हरिद्वार तक गंगा से होने वाले किसानों के नुकसान के मुद्दे को उठाया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘यह लगातार देखने के लिए मिल रहा है कि कुछ माफिया किस्म के लोग अवैज्ञानिक तरीके से खनन कर रहे हैं. यह पर्यावरण के साथ-साथ हरिद्वार के लिए सही नहीं है’.
वही कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा के अंदर आपसी कल काफी अधिक है त्रिवेंद्र सिंह रावत का सदन में अपनी सरकार के खिलाफ बयान देना बहुत कुछ संदेश देता है आगे उन्होंने कहा कि लैंसडाउन के विधायक ने भी धामी सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई थी।