Congress PC : कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता की जिसमें गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर कांग्रेस के कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप लगाया।
Congress PC : कांग्रेस ने घटनाक्रम को तानाशाही दिया करार
दअरसल , कांग्रेस आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी से विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही थी. जिसमें यशपाल और उनके बेटे संजीव आर्य के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया था. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर सीएम का कार्यक्रम रख दिया. जिसके बाद प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने इस पूरे घटनाक्रम को तानाशाही करार दिया है.
29 नवंबर को गैरसैंण में निकाली जाएगी विशाल रैली
Congress Program : गणेश गोदियाल ने कहा कि इसके विरोध में 10 नवंबर को एक घंटे का उपवास रखा जाएगा.इसके साथ कांग्रेस अब हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर को करेगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार द्वारा गैरसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने गैरसैंण की उपेक्षा की है.सरकार बताए कि उन्होने कितने दिन गैरसैंण से सरकार चलाई.वहीं उन्होने बताया कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के विरोध में विशाल रैली 29 नवंबर को गैरसैंण में निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें – रानीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आयोजित हुई बैठक, कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित