कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद पूरे देश में जहां डॉक्टर एक तरफ हड़ताल पर हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी लगातार सामने आ रहे रेप के मामले को लेकर प्रदेश में लोगों का आक्रोश बढ़ता रहा है। उधमसिंह नगर के बाद राजधानी देहरादून से दिल दहलाने वाली खबर सामने आने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठने लगे है। आईएसबीटी में पंजाब की एक नाबालिग लड़की से बस में गैंगरेप का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से लड़की को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ और कमेटी ने काउंसलिंग के बाद आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। किशोरी पंजाब की रहने वाली है और 13 अगस्त को देहरादून आई थी वहीं मामले का खुलासा होने पर अज्ञात के खिलाफ शनिवार देर मुकदमा दर्ज हुआ है।