बढ़ते महिला अपराध को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार को दी चेतावनी
बीते कई दिनों में उत्तराखंड में महिला अपराध के कई मामले सामने आए हैं। हरिद्वार जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था तो वहीं बीते कल चंपावत में भी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसको लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में आज महिला कांग्रेस ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जहां भारी पुलिस बल ने उन्हें पुलिस मुख्यालय से पहले ही कनक चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। वही इस मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। ज्योति रौतेला ने कहा कि जो भी इस बलात्कार में शामिल है उन्हें फांसी की सजा दी जाए। ज्योति रौतेला ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब वह प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे ज्योति रौतेला ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह सीएम आवास का घेराव करेगी और वहां पर जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी और मुख्यमंत्री की होगी।