Crop Ruined By Rain : उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कल अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई चिलचिलाती गर्मी और धूप से तो बारिश ने लोगों को निजात दिला दिया लेकिन…तेज हवाओं ने किसानों के चेहरों को मायूस कर दिया …..बेमौसम बरसात और तेज हवा में किसानों के ऊपर कहर बनकर टूटी तेज हवाओं के कारण किसानो के सामने मुनाफा कमाना तो दूर अब लागत वसूलने का संकट खडा हो गया है !
Crop Ruined By Rain : फसलों पर मौसम की पहली आंधी का भारी असर हुआ
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में काफी लंबे समय से गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा था लेकिन अचानक मौसम परिवर्तन होने से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली लेकिन किसानों का मौसम परिवर्तन होने के कारणलाखों का नुकसान कर बैठी आम की फसलों पर मौसम की पहली आंधी का भारी असर हुआ है
Crop Ruined By Rain : वहीं अगर किसानो की माने तो आम की फसल बर्बाद हो गई है लाखो की लगत लगाने के बाबजूद भी फसल को भारी नुकसान हुआ है वंही किसान इस बात को लेकर काफी परेशान है की इस बार आम की पैदावार से लागत भी बसूल नहीं हो पायेगी ! इस वर्ष यहाँ के बगीचों में जिससे काश्तकारों के चेहरे ऊंचे मुनाफे की उम्मीद में खिल गए थे !
Crop Ruined By Rain : इसे किसानो का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जैसे ही आम का फल तैयार हुआ वैसे ही आंधी के कारण वह सब बर्बाद हो गई ..बगीचों में भारी मात्रा पड़े ये आम इस बात का सबूत है कि कल देर शाम आई आंधी से आम की फसल को कितना नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले 24,कुल एक्टिव केस 118