CS MEETING : प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिला प्रशासन को दिए जरूरी दिशा निर्देश

CS MEETING : मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति में प्रस्तावों के लाने से पहले जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति से प्रस्तावों की जांच अनिवार्य रूप से करा ली जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न जनपदों द्वारा प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं अपनाई जा रही है। इसमें सुधार लाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी जनपदों से सुझाव मांगते हुए प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए एक समान प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए। शीतलहर को देखते हुए मुख्य सचिव ने जनपदों द्वारा आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त धनराशि के प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जनपद पौड़ी के लिए 15 लाख सहित बाकी 12 जनपदों को 10 -10 लाख, और कुल मिलाकर 135 लाख रुपए आवंटित किए गए। साथ ही विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP 2024 Mission Meeting : मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन

Sun Jan 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it BJP 2024 Mission Meeting : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरो पर है भाजपा मिशन 2024 की जीत के लिए लगातार बैठके कर रही है ऐसे में राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में