गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की एमएससी जूलोजी फोर्थ सेमेस्टर की छात्र प्राची नौटियाल ने 120 वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है।
प्राची को 99.3 प्रसंटाइल और 107 का नॉर्मलाइज़ स्कोर मिला है, जो उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है। प्राची वर्तमान में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेश चंद्र नौटियाल और माता श्रीमती विनीता नौटियाल को देती हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका मनोबल बढ़ाया और कठिन समय में मार्गदर्शन किया। प्राची ने विशेष रूप से अपनी प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक प्रोफेसर मधु थपलियाल का धन्यवाद किया, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें विषय में दक्ष बनाया, बल्कि आत्मविश्वास और समाज सेवा की भावना भी उनमें जागृत की।
प्राची का सपना है कि वे एक कुशल शिक्षिका बनकर देश की सेवा करें और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। उनकी इस उपलब्धि से उत्तरकाशी के शैक्षिक जगत में खुशी की लहर है और यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. पंकज पंत ने प्राची को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनकी सफलता में मार्गदर्शक रहीं प्रो. मधु थपलियाल को भी बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की।