Cyber Attack In Uttarakhand:साइबर हमले में उत्तराखंड का आईटी सिस्टम रहा ठप, सीएम हेल्पलाइन से लेकर सरकारी वेबसाइटें बंद

उत्तराखंड में एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के पूरे आईटी सिस्टम को ठप कर दिया। साइबर हमले के चलते प्रदेश का पूरा आईटी सिस्टम रहा 72 घंटे ठप रहा। इससे सरकारी कामकाज पर का असर पड़ा। राज्य की कई महत्वपूर्ण वेबसाइटें और सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गईं। इनमे सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री, और ई-ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म शामिल हैं। सचिवालय में भी पूरे दिन भर कामकाज नहीं हो पाया। साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं। इसका असर 90 वेबसाइटों पर देखने को मिला है, जिनका कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। अभी कुछ वेबसाइट को सुचारु किया गया है बाकी अन्य को लेकर आईटी विभाग अभी भी सिक्योर सिस्टम के तहत काम कर रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी आईटीडीए में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का हर संभव प्रयास कर रही है। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन और सिक्योरिटी को देखते हुए इस पर और कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सब कुछ रिकवर किया जा चुका है कहीं से भी किसी भी तरह का कोई उत्तर नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे सिक्योरिटी सिस्टम को चेक करने के बाद ही सभी वेबसाइटों को पूरी तरह से सुचारु किया जाएगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dm Savin Inspection In Rishikesh Hospital:राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अव्यस्थाओं से नाराज दिखे डीएम, डॉक्टरों का रोका वेतन

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। खुद वाहन चलाकर बिना सूचना के चिकित्सालय पहुंच गए। जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर ओपीडी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में