Dhami Government One Year उत्तराखंड की धाकड़ धामी की दूसरी पारी का आज एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस शतकीय पारी को जहां सरकार एक साल नई मिसाल के रूप में मना रही है तो वहीं भाजपा संगठन ने हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए है।
एक साल नई मिसाल
2022 में आज ही के दिन पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नया इतिहास रचा। ऐसे में धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार ने विकास पुस्तिका का विमोचन करते हुए बड़े फैसलों का बखान जनता से किया। सीएम धामी का कहना है की उत्तराखंड की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने किसी दल को दोबारा काम करने का मौका दिया हो और जनता जानती है कि प्रदेश का विकास कौन कर सकता है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में आने जाने में अभ्यर्थियों को किराए में 50% छूट, उत्तराखंड में साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी लाएगी जाएगी, हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा खेल वीवी, आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा, कक्षा 6 से ही प्रतियोगी परीक्षा की छात्र तैयारी करेंगे जैसी तमाम बड़ी घोषणाएं की।