Election Strong Room : हरिद्वार में कांग्रेस और बसपा के कार्यकर्ता इलेक्शन स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से स्ट्रांग रूम पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है बावजूद इसके राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के लिए अपनी ओर से निगेहबानी कर रहे हैं।
Election Strong Room : 10 मार्च तक लगातार दिन-रात बारी बारी निगरानी कर रहे
बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है लेकिन वे चूक होने की कोई संभावना नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए 10 मार्च तक लगातार दिन-रात बारी बारी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि हरिद्वार में इस बार बीएचईएल सेक्टर वन के शिव डेल स्कूल में इलेक्शन स्ट्रांग रूम बनाया गया है। हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की हार जीत स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम में कैद है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
ये भी पढ़ें –उत्तराखंड में मतगणना से पहले इन दो बड़े दिग्गजों में जुबानी जंग तेज