Ganga Water Increase खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 9 जुलाई को पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के कारण भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है जिसके चलते बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है आपको बता दें कि 8 जुलाई को भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 291.30 मीटर पर था जबकि आज गंगा का जलस्तर 291. 35 मीटर परबना हुआ है 8 जुलाई को 45703 क्यूसेक पानी पीछे से आ रहा था जिसमें से भीमगोडा बैराज ऐसे 37032 क्यूसेक पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा था जबकि आज 9 जुलाई को 56135 क्यूसेक पानी पीछे से आ रहा है जिसमें से भीमगोड़ा बैराज पर 47465 तू से पानी बहुत रिचार्ज किया जा रहा है जिसे स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है आपको बता दें भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293 वार्निंग लेवल माना जाता है जबकि 294 को डेंजर लेबल माना जाता है बीते 24 घंटों में हरिद्वार में 55 एमएम बरसात हुई है और आगे भी मौसम बरसात का बना हुआ है जिसको देखते हुए बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर हैं क्योंकि इस वक्त कावड़ मेला भी अपने चरम पर चल रहा है ऐसे में अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती है तो काफी बड़ी तबाही का सामना करना पड़ सकता है स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए भीमगोडा बैराज के जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
Next Post
Traveled To CM Residence : 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का फूटा गुस्सा
Mon Jul 10 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Traveled To CM Residence: उत्तराखंड को एक राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में आज सीएम आवास कूच करने पहुंचे। Traveled To CM Residence […]
