Gangotri Dham Door Closed : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज 14 नवंबर अन्नकूट के पावन पर्व पर भगवती मां गंगे गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए ठीक 11 बजाकर 45 मिनट पर बंद कर दिए गए वही मां गंगे की उत्सव डोली गंगोत्री धाम से प्रस्थान कर दिया भैरव घाटी होकर रात्रि विश्राम भगवती मां चंडी देवी के मंदिर मारकंडे पुरी मैं निवास होगा जहां पूजा पाठ कीर्तन भजन रात्रि में किया जाएगा और वही दूसरे दिन 15 नवंबर को भैया दूज के पावन पर्व पर मारकंडे पुरी से शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी |
वही मां गंगे के जलसा के साथ भारतीय सेवा के बैंड बाजा और स्थानीय देवी देवता और सभी तीर्थ यात्री स्थानीय निवासी मां गंगे की उत्सव डोली के साथ मुखवा मुखीमठ पहुंचेगी जहां ग्रामीण स्वागत समारोह के लिए फूल माला लेकर ग्रामीण मां गंगे का बेटी की तरह मुखवा में स्वागत किया जाएगा वही मंत्र उपचारों के साथ शीतकालीन यात्रा मुखवा मुखीमठ में 6, माहा के लिए के लिए मां गंगे के दर्शन सभी देश-विदेश के श्रद्धालु के लिए मुखवा मुखीमठ में दर्शन मां गंगे के दर्शन किए जाते हैं