Godiyal Submitted Memorandum : उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर लगाए जा रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है. उन्होंने सीएम धामी से हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित अलग-अलग समितियों का गठन कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
Godiyal Submitted Memorandum : विभिन्न अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए हैं
गणेश गोदियाल ने सीएम धामी से कहा कि साल 2012 से 2017 के बीच वह बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष थे. इस कार्यकाल के बीच उन पर विभिन्न अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. लेकिन इसकी शिकायत विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से न करते हुए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से की गई है.
Godiyal Submitted Memorandum बता दें कि विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विस सीट पर कांग्रेस के गणेश गोदियाल और भाजपा के धन सिंह रावत आमने सामने थे. इसके बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंदिर समिति के सदस्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश भी जारी कर दिए.
ये भी पढ़ें –पानी के तेज बहाव में लापता हुआ कार सवार, SDRF ने बरामद किया शव