मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में ₹1 करोड़ की लागत से बने सिटी फॉरेस्ट (नगर वन) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर वन में वृक्षारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नगर में निवासरत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा शहर की भागदौड़ के बीच सिटी फॉरेस्ट एक ऐसा स्थान है जहां सकून मिलेगा।
सिटी फॉरेस्ट में लॉन, बैम्बू हट, चिल्ड्रन पार्क, ओपन एयर जिम, पैदल भ्रमण पथ, साइकिलिंग ट्रैक एवं हाथी सैल्फी पाइंट मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। सिटी फारेस्ट वन विभाग की 7.5 हेक्टेयर भूमि में स्थापित किया गया है।