हरिद्वार पुलिस ने रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे एक बड़े कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए छापेमारी के दौरान 8 महिलाओं और 24 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। होटल मालिक सहित अन्य फरार हैं।पुलिस ने मौके से ₹2.74 लाख नकद, कैसीनो कॉइन और ताश की गड्डियां बरामद कीं। होटल में महिलाओं को ग्राहकों को लुभाने के लिए नियुक्त किया गया था। पुलिस ने होटल राजमहल को सीज कर दिया है।