Harish Rawat Protest : पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

Harish Rawat Protest : देहरादून स्थित हाथी बड़कला में सीएम आवास से पहले सैकड़ो की संख्या में किसानों और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया इसके बाद सैकड़ो की संख्या में मैदानी जिलों से पहुंचे किसानों ने हरीश रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से पहले बेरिकेडिंग लगा कर रोक दिया।

harish rawat protest

उचित मुआवजा देने की मांग

 

इस दौरान हरीश रावत ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई, उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि अपनी खराब हुई खेती के दर्द से बिलबिलाए किसान और किसानी दोनों आज देहरादून की सड़कों पर सड़े हुए गन्नों के साथ उत्तर पड़े हैं, और यह किस मुख्यमंत्री के समक्ष यह कहने आए हैं कि सरकार यदि उन्हें मुआवजा नहीं दे सकती तो फिर उनका अपमान भीनहीं किया जाए उन्होंने कहा कि 2014 में किसानों को ₹8000 प्रति बीघा मुआवजा दिया गया था लेकिन आज मुआवजे की राशि राशि घटाकर ₹1100 कर दी गई है, उन्होंने मांग उठाई कि आपदा पीड़ित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए की जानी चाहिए। प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किसानों की मांगे उठाई है, उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश का किसान बुरे हालातो से गुजर रहा है, उसके सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानो की आय दुगनी करने का वादा कर रही है, लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में फर्टिलाइजर ,दवाओं,खाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है,, इसका किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब बीते साल किसानों के गेहूं की फसल चौपट हो गई, और पहाड़ों में फल और सब्जी उगाने वाले काश्तकार तबाही के कगार पर पहुंच गए लेकिन सरकार कोई सर्वे नहीं करा पाई। उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताया है।

 

ये भी पढ़ेंहरीश रावत के प्रदर्शन पर सीएम धामी ने दिया बयान, सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Britain Visit : ब्रिटेन दौरे पर आज रवाना होंगे सीएम धामी, इंवेस्टर समिट के लिए इंवेस्टरों को करेंगे आमंत्रित

Sun Sep 24 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Cm Dhami Britain Visit : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे बता दें कि इस दौरान 25 सितंबर से 28 सितंबर तक लंदन में उद्योग समूह के साथ बैठक […]
Cm Dhami Britain Visit

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में