Heavy Rainfall : खबर मुख्यमंत्री के जिले चंपावत से है जहां जिले के दूरस्थ नोलापानी क्षेत्र की छात्राएं स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली में रखकर रोज उफनती लधीया नदी को पार कर जीआईसी तलीयाबाज पहुंचती है। नदी में झूला पुल ना होने के कारण इन छात्राओं को रोज उफनती लधीया को पार करना पड़ता है।
Heavy Rainfall : बच्चों को जान हथेली में रखकर जाना पड़ रहा स्कूल
इस दौरान उनके साथ कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है क्षेत्र के लोगों का कहना है 22 सालों में प्रदेश में कई सरकारें आई और गई कई विधायक आए और गए पर उनकी इस समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया बरसात के मौसम में उनके बच्चों को जान हथेली में रखकर स्कूल जाना पड़ता है तथा नदी के ज्यादा बढ़ने पर वह स्कूल तक नहीं जा पाते हैं
Heavy Rainfall : प्रशासन से कई बार इस स्थान पर झूला पुल बनाने की मांग करी गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ग्रामीणों ने कहा अब हमारे क्षेत्र के विधायक खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं उन्हें पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं की समस्या का संज्ञान लेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है छात्राएं किस तरह उफनती नदी को पार कर रही है।