Cm Dhami Shorya Mahotsav:सीएम धामी ने शौर्य महोत्सव में की शिरकत, अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी को दी श्रद्धांजलि

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली के चेपड़ों गांव में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल में पौधारोपण भी किया।

 

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य मेले को राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भवानी दत्त जोशी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमें उनके सम्मान में आयोजित मेले में शामिल होने का अवसर मिला।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना का मनोबल लगातार ऊंचा हुआ है। उन्होंने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ चले ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि अब जो भी गोली आतंकियों की तरफ से चलेगी, उसका जवाब गोलों से दिया जाएगा।

 

थराली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घोर लापरवाही है। इसके लिए तीन इंजीनियरों को तत्काल सस्पेंड किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद सतीश चंद्र के पिता श्री महेशानंद, शहीद कृपा सिंह की पत्नी श्रीमती विमला देवी, शहीद हिम्मत सिंह के भाई श्री अभय सिंह नेगी और श्रीमती सरोजनी कोटड़ी को भी सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, नीतियों में भी बदलाव हो रहे हैं। फिर चाहे वह समान नागरिक संहिता (UCC) हो, नकल विरोधी कानून हो या महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shivraj Singh Chouhan Sanwad:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से किया संवाद, कृषि बढ़ावे को दिया जोर

Fri Jun 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   देहरादून स्थित हिमालयन कल्चरल सेंटर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। केन्द्रीय कृषि मंत्री, […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में