Illegal Cassino Khulasa : ऋषिकेश के पास जनपद पौड़ी अंतर्गत लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में द नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो संचालित हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कसीनो में शामिल 27 पुरुष और 4 क्रू पीयर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं 5 बार- बालाएं भी केसीनो में पाई गई। प्रेस वार्ता कर एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे ने मामले की पूरी जानकारी दी।
पांच लाख से ज्यादा का कैश बरामद
ऋषिकेश के नामी चर्चित डॉक्टर आर.के.गुप्ता के द नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध केसीनो संचालित होने की सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला पुलिस ने पौड़ी एसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान रिजॉर्ट के एक एरिया के बेसमेंट अवैध केसीनो संचालित होता पाया गया। छापेमारी में 27 पुरुष और 4 क्रू पीयर केसीनो में शामिल पाए गए, जबकि 5 बार- बालाएं भी मौके पर मिली है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मौके पर मिले 5 लाख 16 हजार नगदी और केसिनो चिप्स सहित शराब की कुछ बोटल सहित मौके पर मिला सामान अपने कब्जे में ले कर सील कर दिया है। वहीं मौके पर मिली लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। एसएसपी श्वेता चौबे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गेंबलिंग एक्ट और आबकारी अधिनियम में करवाई की जा रही है। वहीं वांछित रिजॉर्ट स्वामी आर.के.गुप्ता और रिजॉर्ट के मैनेजर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एसएसपी पौड़ी ने जानकारी दे कर बताया कि उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी केसिनो में शामिल था, जो गिरफ्तार हुए लोगों में शामिल है। जिसके विरुद्ध कानूनी करवाई के साथ- साथ विभागीय करवाई के लिए संबंधित जनपद में पत्र भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सचिवालय संघ के निर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण, सीएम धामी ने दिलाई शपथ