Kedarnath Dham Registration मौसम खुलते ही केदारनाथ धाम में यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। दो दिनों से केदारनाथ धाम में चटक धूप खिलने से मौसम सुहाना हो गया है। प्रशासन ने केदारनाथ दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए है जिसके बाद अब 15 मई के बाद भी श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
15 मई के बाद रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ यात्रा के लिए लगी रजिस्ट्रेशन पर रोक को प्रशासन ने हटा दिया है। धाम में पहले बारिश और बर्फबारी के कारण 15 मई तक अस्थाई तौर पर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी जिसके बाद जिन लोगों ने पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा था वह ही श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन अब प्रशासन ने रोक हटा दी है और अब 15 मई के बाद यात्री फिर से केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।