Manish Sisodia’s Tour : उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे सियासी सरगर्मी तेज हो चली है तमाम राजनीतिक पार्टियों के हाईकमान उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं और जनसभा कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं।
Manish Sisodia’s Tour : उत्तरकाशी से की चुनावी अभियान की शुरुआत
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हुए हैं उन्होंने आज उत्तरकाशी जनपद से चुनावी अभियान की शुरुआत की है मनीष सिसोदिया ने यहां पर प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया इस दौरान मनीष सिसोदिया ने एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक बड़ा विकल्प है साथ ही उन्होंने कहा कि गंगोत्री जैसी सीट से देशभक्त कर्नल कोठियाल जैसा विकल्प आम आदमी पार्टी ने उत्तरकाशी की जनता को दिया है जो कि एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।
Manish Sisodia’s Tour :इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता इन 20 सालों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है यहां के लोगों के बारे में किसी भी राजनैतिक दल ने विकास के बारे में नहीं सोचा साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ों में स्थिति बहुत खराब है यहां स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है।
ये भी पढ़े – देवभूमि की सियासत में “ममता दीदी” ने मारी एंट्री, नड्डा ने बंगाल को बताया असुरक्षित