Champawat Accident : चंपावत हादसे में घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तो घायलों को हर संभव सहायता देने का विश्वास जताया।
Champawat Accident : सीएम ने घायलों से की मुलाकात
उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल में था जहां एक ही दिन 6 हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए तो चंपावत में हुए भीषण हादसे ने एक साथ 14 जिंदगियों को मिनटों में समाप्त कर दिया। इस बीच उस हादसे में 2 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं जिनका हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जानते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चंपावत हादसा कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें : Pahadi Chuyal 26 February
इस हादसे ने 14 परिवार को गहरा ज़ख्म दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर एसपी चंपावत को जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि सोमवार देर रात चंपावत जिले में गहरी खाई बारात की गाड़ी गिरने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
Champawat Accident