Nagar Nigam Election : निकाय चुनाव को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आरक्षण के लिए गठित की गई एकल आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही मतदाता सूची और परिसीमन के विषय पर भी कार्य होना है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनकी लगातार अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हो रही है, जिसमें निकाय चुनाव के संबंध में भी लगातार अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा फोकस है कि आने वाले 6 महीने के भीतर राज्य में निकाय चुनाव कर लें।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार अगले 6 महीने के भीतर निकाय चुनाव करवाएगी, हालांकि हाई कोर्ट ने भी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भी सरकार से जवाब मांगा था, जिसपर सरकार ने 6 महीने के भीतर चुनाव कराने की बात कही है।