राष्ट्रीय खेल सचिवालय की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेल का एंथम ‘आन बान शान ले, शौर्य का प्रमाण ले’ को मोबाइल रिंग टोन में उपयोग करने के संबंध में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पत्र भेजा जा रहा है। जल्द ही यह एंथम मोबाइल रिंग टोन में सुनाई दे सकता है।
विशेष प्रमुख सचिव खेल/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय खेल अमित सिन्हा ने बताया कि मोबाइल रिंग टोन में राष्ट्रीय खेलों का एंथम सुनाई दे, इसके लिए हमारी बीएसएनएल से बात हुई है। अब आधिकारिक पत्र भी भेजा जा रहा है। उनके जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह, कूड़ा कलेक्शन वाहन हो या फिर एफएम, हम राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा माध्यमों का उपयोग करना चाहते हैं। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
राष्ट्रीय खेल इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने वाले हैं। उत्तराखण्ड खेल विभाग द्वारा इसके प्रचार प्रसार किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेल के लिए तैयार एंथम के प्रचार-प्रसार हेतु कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जो एंथम तैयार किया गया है, वह काफी लंबा है। ऐसे में प्रचार की दृष्टि से एंथम के सिर्फ 30 सेकेंड के हिस्से का इस्तेमाल किया जाएगा।
खेल विभाग की कोशिश है कि जिन जनपदों में राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं, वहां पर कुड़ा उठाने वाले वाहनों व एफ.एम. आदि से अधिक से अधिक प्रचार किया जाए।