Negligence Of The Electricity Department : उत्तरकाशी में ऊर्जा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है यह ऊर्जा विभाग ने हरे पेड़ों पर ही बिजली के मीटर लगा दिया जो खतरे को न्योता दे रहे हैं हरे पेड़ों पर लगे यह मीटर जहां खतरे की घंटी है वही मीटर के आसपास नंगे तार भी लटक रहे हैं जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
एडीएम ने लिया संज्ञान
दरअसल मामला गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगोरी के पास का है गंभीर बात यह है कि यह कनेक्शन किसका है इसकी जानकारी तक विभाग को नहीं है इतना ही नहीं कई जगहों पर बिजली के पोल न होने की वजह से भी दिक्कत हो रही है जिस वजह से बिजली के मीटर को हरे पेड़ों पर लगाना पड़ रहा है बिजली का ये मीटर हरे पेड़ पर टांग दिया गया है और मीटर के आसपास खुले तार भी लटके हुए हैं गंभीर बात यह है कि पेड़ के आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए हैं और यहां से लोग गुजरते भी हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है एडीएम ने लिया संज्ञान इतना ही नहीं जनपद मुख्यालय में कई जगहों पर विभाग ने बिजली के खम्बे खड़े नही किये और विभाग ने पेडों पर मीटर टांग दिए हैं,ऐसे में बात करें तो नगरपालिका उत्तरकाशी,चिन्यालीसौड़,बड़कोट,नगर पंचायत नोगांव,नगर पंचायत पुरोला के वार्डों में अक्सर विभाग ने पेड़ों पर मीटर और लाइट लगा दी हैं जबकि विभाग अपना बिल पूरा वसूल कर रहा हैं ऐसे में विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं इसमें विभाग की लापरवाही साफ साफ देखी जा सकती हैं जब ये मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आया तो कार्यवाही करने की बात कही जा रही है, एडीएम तीर्थ पाल सिंह ने भी यह बात मानी है कि बिजली विभाग के मीटर हरे पेड़ों पर लगे हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और हरे पेड़ों से मीटर हटाये जाएंगे
ये भी पढ़ें : सरकार के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर, महिला कार्यकर्ताओं ने मुडंवाए बाल