Om In Kedarnath Dham केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में लगातार पुनर्निर्माण कार्य जोर पकड़े हुए हैं। ऐसे में अब 11 ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के धाम में 60 क्विंटल वजनी ॐ ओम की स्थापना की जा रही है। गुजरात में बना विशालकाय ॐ केदारनाथ में सही सलामत पहुंच गया है और इसको लगाने का काम भी 80% तक पूरा कर लिया गया है।
विशालकालय कलश की बारी
भक्तों को बाबा केदार के दर्शन के साथ ही अब कई किलोमीटर पहले एक बड़ा ॐ चिन्ह भी दिखाई देगा। केदारनाथ धाम में 60 क्विंटल ओम की स्थापना की जा रही है। कांसे की धातु का बना ओम गुजरात से विशेष विमान से केदारनाथ धाम पहुंच गया है। जिसको लगाने का कार्य किया जा रहा है। ओम मंदिर से लगभग 250 मीटर पहले लगाए जा रहे हैं जो केदारनाथ धाम की भव्यता को और भव्य करेगा। इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में ओम आकृति के बाद धाम के ऊपर नया स्वर्ण कलश भी स्थापित किया जाएगा।