Pilgrims In Chardham Yatra उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बीच चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा की शुरुआती चरण में ही चार धाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्री रिकॉर्ड बना रहे हैं। 9 दिनों की यात्रा में 2 लाख 47 हजार 236 भक्तों ने चारों धामों के दर्शन किए। बाबा केदार के धाम केदारनाथ में आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है।
रिकॉर्ड बना रहे श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से शुरू हो गया है। चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में शुरुआती चरणों में ही यात्रियों की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि इस बार की चार धाम यात्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। उधर पिछले कुछ सालों में चार धाम यात्रा में सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में 25 अप्रैल से अब तक 91 हजार 838 यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। जबकि 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक 38 हजार 780 यात्रियों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर लिए हैं। गंगोत्री धाम में 22 अप्रैल से अब तक 61 हजार 379 तो यमुनोत्री धाम में 22 अप्रैल से अब तक 55 हजार 239 भक्तों ने दर्शन किए।