PM Modi Virtual Railly : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में विजय शंखनाद जनसभा को सम्बोधित किया। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस तुस्टीकरण की भावना पैदा कर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है।
PM Modi Virtual Railly : कांग्रेस ने उत्तराखंड के सपनों को कुचलने का काम किया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भाजपा सरकार ने गरीब परिवारों के युवाओं के लिए डिजिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब उधमसिंह नगर में जल्द ही एम्स की तर्ज पर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। मोदी ने कहा कांग्रेस ने उत्तराखंड के सपनों को कुचलने का काम किया है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तराखंड काम करने वालों को चुनेगा बदनाम करने वालों को सबक सिखाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल के हनुमान गढ़ी से काठगोदाम तक रोपवे बनाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा 14 फ़रवरी को घर से निकलकर मतदान करे उन्होंने कहा पहले मतदान फिर बाद में जलपान करे।
ये भी पढे़ं- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला