Uttarakhand Assembly Election 2022 : उत्तराखंड में मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। सचिवालय देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 81 लाख 72 हजार 173 है जिसमें महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995, जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 42 लाख 38 हजार 890 हैं…..उन्होने बताया कि राज्य में बर्फबारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022 : ज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है
उत्तरकाशी से एक चमोली से 9 जबकि पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल 11 हजार 697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है मौजूदा विधानसभा चुनाव में कुल 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला राज्य की जनता करने जा रही है
ये भी पढ़ें – वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में पीएम मोदी का विजय शंखनाद, कही ये बड़ी बात