Pm Swanidhi Scheme:रेहड़ी वालों के लिए वरदान बनी पीएम स्वनिधि योजना, 40 हजार से अधिक व्यापारियों को दी सहयाता

सड़क किनारे रेहड़ी-ठेली लगाकर अपने आजीविका चलाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड ने शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 40 हजार से अधिक छोटे व्यापारियों को कारोबार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है।

 

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना, मुख्य रूप से कोविड काल में प्रभावित छोटे कारोबारियों को फिर से स्वरोजगार में मदद के लिए प्रांरभ की गई थी। उत्तराखण्ड में शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए नोडल एजेंसी की भूमिका निभाता है।

 

योजना के तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के सुगम ऋण अवधि में कार्यशील पूंजी के रुप में प्रथम चरण में 10 हजार, दूसरे चरण में 20 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत पहली बार का ऋण तय समय में लौटाने पर ही लाभार्थी दूसरी बार के लिए ऋण ले सकते हैं, इसी तरह दूसरी बार का ऋण चुकाने पर स्ट्रीट वेंडर्स तीसरे चरण का ऋण लेने के लिए अर्ह होते हैं।

 

योजना के तहत उत्तराखण्ड ने 27330 लाभार्थियों को प्रथम चरण में ₹10- 10 हजार, 10349 लाभार्थियों दूसरे चरण में ₹20-20 हजार और 2364 लाभार्थियों को तीसरे चरण के तहत ₹50- 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया है। इस तरह भारत सरकार की ओर से दिए गए 40005 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष उत्तराखण्ड ने 40043 को योजना से जोड़ते हुए, कुल ₹59.64 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया है।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केंद्र और राज्य सरकार, हमेशा अंत्योदय को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाती है। इसी तरह छोटे कारोबारियों की मदद लिए पीएम स्वनिधि योजना लाई गई है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। योजना के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक लोगों का लाभ पहुंचाने के लिए शहरी विकास विभाग और संबंधित नगर निकायों के अधिकारी कार्मिक बधाई के पात्र हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fixed Wing Aircraft:देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए चलेंगे फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं। इसके शीघ्र संचालन के […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में