Rajkumar Thukral Resign : टिकट न मिलने से अब उठने लगे बागवत के स्वर, राजकुमार ठुकराल ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Rajkumar Thuktal Regin :

Rajkumar Thukral Resign : भाजपा के निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल का भाजपा से टिकट कटने के बाद अब पार्टी से बगावत शुरू कर दी। इसी क्रम में नाराज निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने पार्टी से सभी पदों से इस्तीफा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। साथ रुद्रपुर का भाजपा टिकट पांच करोड़ में बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके आवास पर सुबह से आये भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व लोगो की राय शुमारी के बाद अब निर्दलीय मैदान में कूद गये है।

Rajkumar Thurtal Resign : मीडिया के सामने हुए भावुक

पत्रकारों से रूबरू होते हुए भावुक हुए और उन्होंने पार्टी के जिले की कमान संभाल रहे नेता पर पार्टी व संगठन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने पार्टी को गलत फीड बैक दिया और इसकी वजह से पार्टी की हालत ऊधम सिंह नगर जनपद में बेहद ही खराब है। आज पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा को छोड़ रहे है संगठन को इसने बेहद ही कमजोर कर दिया है। साथ ही गंभीर आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधानसभा का टिकट पांच करोड़ रूपए में दिया गया है। इसकी पोल आगामी 1 तारीख से जनता के बीच नुक्कड़ सभाओं में खुलासा करूंगा और इस व्यक्ति को पूरा सबूतों के साथ बेनकाब करूंगा।

ये भी पढ़ें – उत्तराखण्ड में कोरोना के 2439 नए मामले,13 मरीज की मौत

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Filed Nomination : कांग्रेस के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा

Thu Jan 27 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   Filed Nomination : उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने देहरादून तहसील पहुंचकर […]
Filed Nomination

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में