राज्यपाल गुरमीत सिंह उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र के ‘वाइब्रेंट विलेज‘ के दो दिन के दौरे पहुंचे हैं। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने हर्षिल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में जवानों से भेंट की। साथ ही नेलांग और जादुंग में भी सेना और आईटीबीपी के जवानों के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान राज्यपाल ने अपने साथ लाई मिठाईयां और अन्य भेंट सामग्री भी सैनिकों को उपहार स्वरुप प्रदान की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने सेना को जिया है और नाम-नमक-निशान के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने की अप्रतिम भारतीय सैन्य परंपरा से जुड़कर उन्हें सदैव गर्व की अनूभूति होती है। राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों ने अपने शौर्य और समर्पण के चलते हर चुनौती व कसौटी पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और जब भी वक्त पड़ा तो उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि जिले के सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट गांवों की जीवंतता को कायम रखने के लिए इन गांवों में पर्यटन विकास, बागवानी के विस्तार और आजीविका संवर्द्धन ने नए व बेहतर अवसर सृजित करने पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि इन गांवों की तकदीर और तस्वीर बदलने की सरकार की कोशिशों में सभी विभागों और संगठनों को प्रतिबद्धता से एकजुट प्रयास करने होंगे।
Next Post
Mukesh Bora Arrest:बीजेपी का पूर्व नेता मुकेश बोरा गिरफ्तार, महिला से दुष्कर्म का है आरोप
Wed Sep 25 , 2024