Rapid Antigen Test : उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ विभाग अलर्ट हो चला है तो वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस जवानों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन पर उनकी सुरक्षा में तैनात 7 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
Rapid Antigen Test : पुलिस जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के निर्देश
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखण्ड में सभी पुलिस जवानों का कोविड टेस्ट होगा, उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार ने 2 दिन में सभी पुलिस जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के निर्देश जिले के कप्तानों को दिए है। बताते चलें कि बीते रोज राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए गए उत्तराखंड पुलिस के 07 जवान कोविड पॉजटिव मिले थे । प्रदेश में भी कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिसके बाद उत्तराखण्ड पुलिस के आलाधिकारी जवानों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए है,, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोविड वायरस को अन्य जवानों में फैलने से रोका जा सके इसके मद्देनज़र सभी पुलिस जवान रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कहा गया है ।
ये भी पढ़ें – 4 दिसंबर को पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, रैली की तैयारियों को लेकर सीएम ने लिया जायजा