उत्तराखंड की धामी सरकार बेहतर कर अदायगी के जरिए राज्य के विकास में भागीदारी करने वाले राज्य के 160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी. वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘पंजीकृत व्यापारी सम्मान योजना’ को मंजूरी दे दी। इस योजना में व्यापारियों का जिलेवार चयन किया जाएगा। देहरादून और हरिद्वार के 20-20 और यूएसनगर व नैनीताल के 15-15 व्यापारियों को इस योजना में चुना जाएगा। बाकी नौ जिलों में 10-10 व्यापारियों को सम्मान योजना में चुना जाएगा। इस योजना में वस्तुओं और सेवाओं के सभी थोक व खुदरा व्यापारियों को सम्मिलित किया जाएगा। चयन के लिये जोनल अपर आयुक्त प्रत्येक संभाग स्तर पर संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करेंगे। इस योजना के तहत पुरस्कार के लिए वही व्यापारी पात्र होगा जो राज्य कर विभाग में पंजीकृत है। व्यापारी का टर्न ओवर 20 करोड़ रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होना चाहिए।