Road Accident In Vikasnagar : शनिवार देर रात विकासनगर के दसऊ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देर रात हुआ हादसा
विकासनगर के दसऊ रोड़ में बीती देर रात कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 घायलों को पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।