स्कूल वैन और स्कूल बसों में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है,पिछले दिनों स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया था जिसके बाद परिवहन विभाग ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानक तय करने शुरू कर दिए हैं ताकि घर से स्कूल तक छात्राएं सुरक्षित जा सके..!!!!!जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्कूल में अध्यनरत तमाम छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा कि छात्राओं के बैठने की जगह सुरक्षित हो इस दिशा में लगातार कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं,शैलेश तिवारी ने कहा कि इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए विचार विमर्श किया गया।
Next Post
Dig On Law And Order:कानून व्यवस्था को दुरूस्त में जुटी पुलिस, वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी
Mon Sep 16 , 2024