Sarita Arya Join BJP : आखिरकार भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस महिला मोर्चे की अध्यक्ष, कांग्रेस को पहले ही दी थी bjp में जाने की चेतावनी

Sarita Arya Join BJP

Sarita Arya Join BJP : उत्तराखंड में चुनावी बेला के बीच दलबदलू नेताओं की आवत जावत जारी है। इधर धामी सरकार और भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को चलता किया और उधर आज ही नैनीताल से विधायक रहीं कांग्रेस महिला मोर्चे की अध्यक्ष सरिता आर्य कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं हैं। सरिता आर्य की नाराजगी उस दिन से बनी हुई थी जब से निवर्तमान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अपने पुत्र नैनीताल से विधायक संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में घर वापसी हुई थी।

सरिता आर्य इस बार कांग्रेस के टिकट से नैनीताल में प्रबल दावेदार थी लेकिन संजीव आर्य के आने से उनका टिकट कट चुका था। बीते दिन भी सरिता आर्य ने कांग्रेस भवन में खड़े होकर कहा था कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देगी तो वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। हांलाकि बीजेपी में शामिल होने के बाद सरिता आर्य ने कहा कि वह बीजेपी में बिना शर्त के शामिल हुई है.

Sarita Arya Join BJP : पार्टियों में जारी दलबदल की राजनीति

एक ओर जहां बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को शामिल कर रही है तो दूसरी ओर खुद के ही मंत्री को बाहर का रास्ता दिखा रही है…..दअरसल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है….पार्टी की ओर से अनुशासनहीता वजह बताई गई है….जबकि हरक के कांग्रेस में आने की खबरों से ही पार्टी के नेताओँ की धड़कने बढ़ गई है

कुल मिलाकर चुनाव से पहले नेताओं के दलबदलने का सिलसिला कोई नई बात नहीं लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह नेताओं के दल बदलने से राजनीतिक दल राज्य में दलबदल की राजनीति को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। क्या आखिरी दौर में नेताओँ को शामिल करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी या कार्यकर्ताओं की नाराजगी दलों को भारी पड़ने वाली है इनसबके बीच सबकी निगाहें हरक के अगले कदम पर भी टिकी ।

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई बूस्टर डोज, पीएम मोदी का भी किया आभार व्यक्त

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona Update In Uttarakhand : उत्तराखण्ड में कोरोना के 3295 नए मामले,4 मरीज की मौत

Mon Jan 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Corona Update In Uttarakhand : कोरोना अपडेट उत्तराखण्ड में कोरोना के 3295 नए मामले,4 मरीज की मौत 18196 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव आज आये मरीजो का जिलेवार आंकड़ा अल्मोड़ा -111 बागेश्वर-39 चमोली–137 चम्पावत- 45 देहरादून-987 […]
Corona Update In Uttarakhand :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में