Strong Room Inspection : 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उधम सिंह नगर में जिला निर्वाचन की टीम की तैयारियां तेज गति से चल रही है।
रुद्रपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बिगवाड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वेयरहाउस से ईवीएम मशीनों को बिगवाड़ा स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया गया। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कल से अगले तीन दिनों तक ईवीएम की टेस्टिंग की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी जिसमें प्रत्याशियों और प्रत्याशी प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।