Sukhveer Singh Sandhu Meeting:भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त सुखवीर संधु ने की बैठक, युवा वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने के दिए निर्देश

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संधु ने देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

निवार्चन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संधु ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में युवा वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने के दृष्टिगत व्यापक अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों की राज्य एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स को विशेष रुप से तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में एक-एक ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए जाएं, जहां समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पादित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के लिए राजनैतिक दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रक्रिया में तेजी लायी जाए।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने अवगत कराया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नए सिरे से प्रदेश में नए बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की तैनाती की प्रक्रिया गतिमान है। राज्य स्तर पर डीईओ, ईआरओ, बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ एवं बीएलए के प्रशिक्षण हेतु आगामी अगस्त एवं सितंबर माह में कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है जिसे जल्द सम्पन्न कर दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम का खाका भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग के नए दिशा-निर्देशों के क्रम में 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के पोलिंग बूथ एवं 1,200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले पोलिंग बूथ के मानक अनुसार प्रदेश में लगभग 1 हजार नए पोलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kailash Mansarovar Yatra:कैलाश मानसरोवर के दूसरे जत्थे का टनकपुर में भव्य स्वागत, व्यवस्थाएं देख गदगद हुए यात्री

Tue Jul 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के दूसरे जत्थे का आज टनकपुर में परंपरागत उत्तराखण्डी अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। कुल 48 यात्रियों (34 पुरुष और 14 महिलाएं) के इस दल का स्वागत जिला प्रशासन […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में