Twitter Remove Blue Tick ट्विटर ने शुक्रवार को कई हस्तियों पर यूजर बम फोड़ा है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ब्लू चेकमार्क के बिना कई मशहूर हस्तियों को छोड़कर ब्लू टिक पर कार्यवाई शुरू कर दी है। राहुल गांधी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, सीएम धामी जैसे बड़े राजनेताओं और कई बी टाउन हस्तियां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली समेत कई वीआईपी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए है।
लिस्ट में कौन शामिल
देश के साथ उत्तराखंड में भी ब्लू टिक हटने से हल्ला मच गया है। ट्विटर ने कई नेताओं और हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पूर्व सीएम हरिश रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, डीजीपी अशोक कुमार, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, क्रिकेटर ऋषभ पंत समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने आज सुबह अपने अकाउंट से ब्लू टिक खो दिए। बता दें की माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी की जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उनके 20 अप्रैल तक ब्लू टिक हटा दिए जायेंगे।