UK Morning Bulletin : उत्तराखंड की ताजा खबरें
मुख्यमंत्री धामी का आज का कार्यक्रम
3:30 बजे हरिद्वार जिले के रुड़की पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
3:45 बजे भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के घर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री।।
4:45 बजे आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग।।
8:15 बजे देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे सीएम
नेगी दा को आज मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार
UK Morning Bulletin : लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को आज प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी दा समेत 44 अन्य हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट अम्बुलिफ्ट सेवा भी शुरू
जौलीग्रांट एयरपोर्ट का लगातार विस्तारिकरण हो रहा है. इसी कड़ी में एयरपोर्ट पर अब अम्बुलिफ्ट सेवा भी शुरू कर दी गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यह सेवा शुरू की गई है. अम्बुलिफ्ट का फायदा दिव्यांग, बीमार व्यक्ति और बुजुर्गों को मिलेगा.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एएआई दिल्ली से 75 लाख रुपए की लागत से अम्बुलिफ्ट को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 100 रुपये देकर इस अम्बुलिफ्ट का लाभ मिल सकेगा और दिव्यांग, बीमार ओर बुजुर्ग लोगों को सीधे हवाई जहाज तक पहुंचाया जाएगा.
UK Morning Bulletin :केदारनाथ में चल रहा ग्लेशियरों को पिघलाने का काम
इस बार केदारनाथ धाम के रास्ते में तीर्थयात्रियों को बर्फ नहीं दिखेगी. गर्मी बढ़ते ही केदारनाथ मंदिर परिसर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बर्फ पिघल गई है. लेकिन केदारनाथ के यात्रा मार्गों पर अभी भी बर्फ जमी है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों को ग्लेशियरों के बीच से होकर आवाजाही करनी पड़ेगी. पैदल यात्रा मार्ग पर अभी भी बड़े-बड़े ग्लेशियर हैं. जिला प्रशासन की ओर से डेंजर ग्लेशियर प्वाइंट्स को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिससे तीर्थयात्रियों को खतरा न हो
तिरंगे का अपमान करने का आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल के हल्द्वानी में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि तिरंगे का अपमान करने वाला आरोपी साइकिल दुकानदार है, जो तिरंगे से साइकिल की सफाई कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.