UKSSSC Paper Leak Case : यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। नकल के इस खेल की गुत्थी सुलझने की नाम नहीं ले रही है। तो वहीं एसटीएफ लगातार पेपक लीक मामले में गिरोह और सरदाने का पर्दाफाश करने की कवायद में जुटी हुई है। ऐसे में जो अब तथ्य सामने आ रहे है उसने सबको शॉक कर दिया है। इतना ही नहीं परीक्षा में नकल के इस खेल में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल है।
UKSSSC Paper Leak Case : नकल कर होना चाहते है पास
खबरें है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा में नकल के खेल में अब ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। इन लोगों का सपना उत्तरकाशी के गांव और क्षेत्र की राजनीति को छोड़कर नकल के बाद अफसर बनने का था लेकिन सूची फाइनल होने से पहले ही पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इनका सपना ब्रेक हो गया।
UKSSSC Paper Leak Case : बता दें कि इस पेपर लीक मामले की जांच में अब तक उत्तरकाशी के क्षेत्र में 80 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए है जिनमें से कुछ ग्राम प्रधान है तो कई क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत के सदस्य है। मामले में अधिकतर लोग नकल कर ही इस परीक्षा में पास हुए है। इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि पेपर इसी क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि ने उन्हें मुहैया कराया था।
UKSSSC Paper Leak Case : एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि आरोपी कई अभ्यर्थियों को लेकर देहरादून आया था और उसने यहां लीक करने वालों से पेपर खरीदकर और हलकर इन अभ्यर्थियों को बेच दिया था। उधर इस मामले में एसटीएफ की एक टीम गढ़वाल में तो दूसरी हरिद्वार जबकि तीसरी कुमाऊं क्षेत्र में साक्ष्य जुटा रही है।
ये भी पढ़ें : रूठी पत्नी को मनाने के लिए किस हद तक गया बाबू, लगा डाली 3 दिन की छुट्टी की अर्जी